सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला परियोजना समन्वयक ने समस्त विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश दिये है कि शैक्षणिक सत्र् 2017-18 के लिए प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के नवगठित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को तीन एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाय। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि माध्यमिक शाला स्तर पर 15 सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज 22 सितम्बर को द्वितीय एक दिवसीय प्रशिक्षण 21 अक्टूबर को तथा तृतीय एक दिवसीय प्रशिक्षण 25 नवम्बर को दिया जायेगा। प्राथमिक शाला के शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को 23 से 25 सितम्बर तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। द्वितीय चरण में प्राथमिक विद्यालय स्तर पर 28 अक्टूबर को तथा तृतीय चरण में 25 नवम्बर को प्रशिक्षण दिया जायेगा।