सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के किसानों को कृषि तकनीक की जानकारी देने, वैज्ञानिक विधि से खेती करने तथा मिटटी परीक्षण का लाभ बताने के लिए विकास खण्डों में कृषक संगोष्ठियां 4 अक्टूबर से आयोजित की जायेगी। कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देश दिये हैं कि कृषि संगोष्ठियों में कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी के फ्लैक्सी तैयार कर लगाई जायं ताकि किसान नई योजनाओं एवं कृषि यंत्रो की जानकारी प्राप्त करें तथा कृषि मेले में किसानों को यंत्रो का वितरण किया जाय इसके लिए कृषि यंत्रो के स्टाल लगाये जाय। किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक के.के. पाण्डेय ने बताया कि कॉलेज परिसर मझौली में 4 अक्टूबर को कृषि संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। कुसमी के स्टेडियम में 6 अक्टूबर को मण्डी प्रांगण सीधी में 7 अक्टूबर को तहसील प्रांगण रामपुर नैकिन में 11 अक्टूबर को तथा जनपद परिसर सिहावल में 13 अक्टूबर को कृषि संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।