सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले में 1 जून से 21 सितम्बर तक कुल 688.7 मि.ली मीटर औसत बारिश हुई है। जबकि गतवर्ष 21 सितम्बर 2016 तक 1104.0 मि.ली. मीटर औसत बारिश हुई थी। आज 21 सितम्बर को कुल 17.1 मि.ली. मीटर औसत बारिश हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर नैकिन में 21.4 मि.ली.मीटर, चुरहट में 8.5 मी.ली मीटर, गोपद बनास में 7.4 मी.ली. मीटर, सिहावल में 15.4 मि.ली. मीटर मझौली में 24.2 मि.ली. मीटर तथा कुसमी में 26 मि.ली. मीटर औसत बारिश हुई है। 1 जून से 21 सितम्बर तक रामपुर नैकिन में कुल औसत बारिश 523.4 मि.ली.मीटर, चुरहट में 615.5 मी.ली मीटर, गोपद बनास में 721.8 मी.ली. मीटर, सिहावल में 859.8 मि.ली. मीटर मझौली में 608.0 मि.ली. मीटर तथा कुसमी में 804 मि.ली. मीटर औसत बारिश हुई है।