enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आजाद अध्यापक संघ की बैठक रामपुर नैकिन में सम्पन्न

आजाद अध्यापक संघ की बैठक रामपुर नैकिन में सम्पन्न

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-जिले के रामपुर नैकिन में आजाद अध्यापक संघ की आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष हरीश मिश्र की अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी की मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई जिसमें अध्यापकों को राज्य के अन्य कर्मचारियों के समान 1 जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ, शिक्षा विभाग में संविलियन, बंधनमुक्त स्थानांतरण नीति की मांग को लेकर प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के निर्देश में आजाद अध्यापक संघ आंदोलन का शंखनाद किये जाने की बात कही गई ।

जिला अध्यक्ष हरीश मिश्र ने ने कहा कि प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने जिस प्रकार सनातन धर्मावलंबियों की राह पर चलकर मन्नत मांग कर अध्यापक हितों की मांगों को लेकर किये जा रहे आंदोलन को जन आंदोलन का रूप देने का निर्णय वर्तमान सरकार की नीति को उसी की भाषा में जवाब देना अध्यापकों की विजय को सुनिश्चित करता है । प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने संघ की रणनीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि विगत एक माह से प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने संभागवार सम्मेलन एवं सुप्रसिद्घ देवी देवताओं की चौखट पर अध्यापकों को सांतवा वेतनमान एवं शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग के लिए मन्नत कार्यक्रमों के माध्यम से आजाद अध्यापक संघ के अांदोलन रणनीति को अंतिम रूप दिया है जिसमें 24 सितंबर को रामराजा मंदिर ओरछा की नगरी टीकमगढ में ऐतिहासिक सम्मेलन होगा तत्पश्चात अक्टूबर माह में ब्लाक जिले के कार्यक्रम आयोजित कर भोपाल में एक लाख अध्यापक अपनी उपस्थिति भरत पटेल के नेतृत्व मे दर्ज कराकर सातवां वेतनमान एवं शिक्षा विभाग के आदेश लेकर ही लौटेंगे । बैठक में संकुल उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर नैकिन के अध्यापकों का 2012 से एरियर न मिलने एवं अध्यापकों की सेवा पुस्तिकाओं के संधारण प्राचार्य एवं लिपिक की तानाशाही के चलते न होने की जानकारी अध्यापकों द्वारा दी गई । सेवापुस्तिकाओं के संधारण न होने से अध्यापकों के स्थानांतरण आॅन लाइन आवेदन नहीं हो पा रहे हैं । प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया एवं ब्लाक अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह को इस हेतु पहल करने के लिए जिम्मेदारी दी गई । बैठक को ब्लाक अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर कुसमी प्रभारी रमेश पाण्डेय, गिरधारी लाल साकेत, रमेश चंद्र, शांति लाल धनगर, श्याम भट्ट, चितरंजन, अभिषेक धुवारे, अमित पाटीदार, सोहन चौहान, दिनेश राठौर, विनोद पाटीदार, नारायण कुशवाहा, रोशन नगपुरे, राजकुमार सोनी, संतोष मालवीय, राधेश्याम चौरसिया, विष्णु सेन, जयपाल सिंह सहित भारी संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे ।

Share:

Leave a Comment