सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आने वाले त्यौहारों को शांति एवं शौहार्द के साथ मनाया जाय| इस दौरान शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 21 सितम्बर से दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना की जानी है। आयोजक इस बात का ध्यान रखें कि पंण्डाल की स्थापना सडक से दूर की जाय ताकि आवागमन बाधित न हो इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कम आवाज में किया जाय। रात्रि 10:30 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र न बजाये जायं। आयोजक मण्डल के व्यक्ति पण्डाल में रात्री में अपने वालेंटियर को रखें। बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी.वर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप शेडे सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक श्री खान ने कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना के पूर्व नगर पालिका शहर में नालियों एवं सडकों की सफाई करायें तथा पेय जल की व्यवस्था करें। उन्होने कहा कि लगातार 15 दिवस तक नियमित रूप से साफ-सफाई की जाय साथ ही सडकों की मरम्मत कराई जाय। उन्होने कहा कि दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन सोन नदी गउघाट में किया जायेगा इसके लिए पंण्डाल के व्यवस्थापक वाहनों में साथ में रहेंगे तथा अपने सामने प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगे। होमगार्ड द्वारा टार्च, बोट, तैराक, गोताखोर, रस्सा, की पर्याप्त व्यवस्था रखेंगे तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मेडिकल दल उपलब्ध करवायेंगे। उन्होने कहा कि विजयादशमी के दौरान छत्रसाल स्टेडियम में रावण की मूर्ति का निर्माण नगर पालिका अधिकारी द्वारा कराया जायेगा। बिजली के दो पोल म.प्र. विद्युत मण्डल देगा। रावण के पुतले के चारों तरफ बैरीकेटिंग लगाई जायेगी जिससे लोग पुतले के पास न जाने पायें। रावण के पुतले में हलके किस्म के ही पटाखों का उपयोंग किया जाय। रावण दहन कार्यक्रम रात्री 9 बजे सम्पन्न हो जाय। पुलिस अधीक्षक श्री खान ने कहा कि महर्रम के दौरान ताजिया एवं जूलूस शांति पूर्वक निकाली जाय। नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई एवं नालियों की मरम्मत करा दी जाय जिससे आवागमन अवरूद्ध न हो। उन्होने कहा कि दीपावली त्यौहार हेतु पटाखों की दुकान संजय गॉधी महाविद्यालय मैदान में लगाई जायेगी। इसके लिए नगर पालिका समय रहते दुकानों का आवंटन कर दें तथा नगर निरीक्षक दुकानों को लाईसेंस जारी कर दें।