enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले में रोजगार मेला 24 को, 16 कम्पनियां होंगी शामिल

जिले में रोजगार मेला 24 को, 16 कम्पनियां होंगी शामिल

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला रोजगार अधिकारीसे मिली जानकारी के अनुसार आगामी 24 सितम्बर को शासकीय महाविद्यालय परिसर मे 1 दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। उपरोक्त मेले में 16 कम्पनियां आयेंगी| उपरोक्त मेंले में सामिल होने के लिए बेरोजगार युवक युवतियों को आठवी, बारहवी, एवं स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए, आई.टी.आई. पास युवक एवं इलेक्ट्रिक्ल्स एवं इलेट्रानिक्स और मैकेनिकल डिप्लोमाधारी युवक भी मेले में शामिल हो सकते हैं।

जिला रोजगार अधिकारी ने बाताया कि युवकों की आयु 18 से 35 वर्ष हो उन्हे 6500 से 10000 रूपये प्रतिमाह तथा पी.एफ.,ई.एस.आई, और अन्य सुविधाये कम्पनी के नियमानुसार मिलेंगी।

उन्होने बताया कि उपरोक्त रोजगार मेले में अहमदाबाद की डिवाड इन्टर प्राईजेज, पीथमपुर की प्रतिभा सिन्टेक्स लिमिटेड, रीवा की आई. एल. एवं एफ.एस. स्कील डवलपमेन्ट इनिसियेटिव, अहमदाबाद की रिलायबल फस्ट, सतना की एल.एन.टी. प्राईवेट लिमिटेड, जबलपुर की शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी लिमिटेड एवं नवकिशान बायोप्लाटेक लिमिटेड, भोपाल की नवभारत फल्टीलाइजर लिमिटेड, इन्दौर की यसस्वी एकडमी फार स्कील्स, मण्डीदीप भोपाल की वर्धमान यॉन लिमिटेड, चेन्नई की एम्पलायबिलिटी ब्रिज, कृषिधन बायोकेयर प्राईवेट लिमिटेड के साथ ही स्थानीय कम्पनी, श्रीराम लाइफ इंन्सोरेन्स, भारतीय जीवन बीमा निगम, एस.बी.आई लाइफ इंसोरेन्स, एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन कम्पनियां आयेंगी।

Share:

Leave a Comment