enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुसमी को करेंगे जलमग्न ठाना कलेक्टर दिलीप कुमार ने..

कुसमी को करेंगे जलमग्न ठाना कलेक्टर दिलीप कुमार ने..

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-आदिवासी बाहुल्य बनांचल क्षेत्र कुसमी के उत्थान के लिए कलेक्टर दिलीप कुमार ने शनिवार को अनेक नदी नालों का जायजा लेने के उपरान्त कुसमी को जलमग्न करने को स्वयं में ठाना है इस मौके पर जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह सीईओ श्री निवास दिवेदी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
बतादें की..कुसमी पूर्व से ही गरीबी की समस्या से ग्रसित है।यहाँ के आदिवासी किसानों का गुजारा महुआ तेंदू चार चिरौजी के माध्यम से होता है।वही दूसरी ओर खेतिहर किसानों की बात की जाय तो सिंचाई का श्रोत नही होने की बजह से कोदौ कुटकी तक ही सीमित है।

सूखे की मार झेल रहे कुसमी के नदी नालों का जलस्तर बढ़ाने की दिशा में कलेक्टर दिलीप कुमार ने खुद अपने हाथों मिट्टी डाल कर मेढ़ बन्धान का कार्य किया है सीईओ श्री दिवेदी ने इस सम्बंध में ईएन्यूज एमपी को दूरभाष में बताया कि 25 सितम्बर तक सभी नदी नालों में बोरी बन्धान का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment