enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संगठन की आड़ में शिक्षक करते हैं राजनीति, पठन-पाठन प्रभावित .....!

संगठन की आड़ में शिक्षक करते हैं राजनीति, पठन-पाठन प्रभावित .....!

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के शिक्षक संगठन की आड़ में राजनीत करने में मशगूल हैं| वैसे तो सरकार द्वारा शिक्षकों को जो जिम्मेदारी दी गयी है उसको छोंड़कर शिक्षक राजनीति करने में ही व्यस्त रहते हैं| जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण विद्यालय का निरिक्षण अधिकारी कम ही कर पाते हैं जिस वजह से इन शिक्षकों की मौज है| शिक्षकों के इस रवैये के कारण पठन-पाठन की ब्यबस्था चौपट हो रही है|

चुंकी जिले से दूर होने के कारण वरिष्ट अधिकारी ज्यादा ध्यान नही दे पाते इसलिये इस क्षेत्र में सैकड़ो ऐसे विद्यालय हैं जिनमें शिक्षकों की मनमानी के कारण कभी ताला ही नहीं खुलता है| विद्यालयों में ताला न खुलने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है, लेकिन प्रति माह समय से अपनी तनख्वाह उठाने वाले इन शिक्षकों को इसकी जरा भी फ़िक्र नही है| सरकार द्वारा इन शिक्षकों को बच्चों को पढ़ाने के लिये मोटी तनख्वाह दी जाती है लेकिन शिक्षकों को राजनीति के आगे बच्चों की पढाई के लिये समय ही नहीं मिलता है|

Share:

Leave a Comment