enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नेशनल लोक अदालत 9 सितम्बर को, प्रकरणों के निराकरण हेतु 22 खण्ड पीठें गठित

नेशनल लोक अदालत 9 सितम्बर को, प्रकरणों के निराकरण हेतु 22 खण्ड पीठें गठित

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- 9 सितम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पी.सी.गुप्ता ने 22 खण्ड पीठें गठित की हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त खण्डपीठों में जिला न्यायधीश पी.सी.गुप्ता के साथ विशेष न्यायधीश ए.के.पालीवाल तथा अपर जिला न्यायधीश राजीव अयाची, द्वितीय अपर जिला न्यायधीश यतीन्द्र कुमार गुरू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधीर सिंह राठौर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी प्रशान्त शुक्ला, शिव चरण पटेल, राजेन्द्र कुमार अहिरवार, अभिषेक कुमार, महेश कुमार त्रिपाठी श्रम न्यायालय हेतु न्यायाधीश के.सी.यादव, एस.डी.ओ.पी.अमर सिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मकबूल खान की खण्डपीठों का गठन किया गया है। इसी प्रकार तहसील मुख्यालय चुरहट में न्यायाधीश दीप नारायण सिंह, मुकेश गुप्ता, मिनी गुप्ता, तहसील मुख्यालय रामपुर नैकिन में न्यायाधीश कमलेश कुमार कौल, महेन्द्र सिंह तथा तहसील मुख्यालय मझौली में न्यायाधीश मुनेन्द्र सिंह वर्मा की खण्डपीठों का गठन किया गया है।

Share:

Leave a Comment