सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल ने संकल्प से सिद्धि अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें कि गरीबी मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त, सम्प्रदायवाद मुक्त, जातिवाद मुक्त राष्ट्र का निर्माण करेंगे। जो व्यक्ति जहॉ है वह पूरी ईमानदारी के साथ काम करे। देश के विकास में सहयोग करे तो राष्ट्र का निर्माण हो जायेगा और पुनः निर्माण होगा। प्रधानमंत्री का राष्ट्र निर्माण का सपना तभी पूरा होगा जब समस्त नागरिक मिलकर इसके निर्माण का संकल्प लेंगे और उसे पूरा करेंगे। इस मौके पर धौहनी के विधायक कुंवर सिंह टेकाम, समाज सेवी पुष्पराज सिंह, विधायक प्रतिनिधि पुनीत नारायण शुक्ला, कलेक्टर दिलीप कुमार सहित जन प्रतिनिधि, समाज सेवी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर दिलीप कुमार ने संकल्प से सिद्धि अभियान की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि हम भारत छोड़ो आन्दोलन का 75 वां वर्ष और स्वतंत्रता के 70 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण एवं संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का विजन 2022 तक नए राष्ट्र का निर्माण करना है जिसमें साम्प्रदायिकता, जातिवाद, क्षेत्रियतावाद, आतंकवाद एवं भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। यह कार्यक्रम प्रत्येक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है और युवाओं को अधिक महत्व दिया जा रहा है।