enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले में संचालित छात्रावासों की व्यवस्थाओं से नाराज हुईं बाल संरक्षण आयोग की सदस्य

जिले में संचालित छात्रावासों की व्यवस्थाओं से नाराज हुईं बाल संरक्षण आयोग की सदस्य

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- बाल संरक्षण आयोग की सदस्य अंजू मिश्रा ने आज जनपद पंचायत कुसमी में छात्रावासों एवं आश्रमों का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए कि छात्रों को दिए जाने वाला नाश्ता एवं भोजन मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान छात्रावासों में गंदगी पाए जाने और पानी की सप्लाई की उपलब्धता न होने पर नाराजगी व्यक्त की। छात्रों एवं छात्राओं से संवाद करने के दौरान उन्होंने शिक्षा का स्तर सुधारने, कम्प्यूटर, पुस्तकालय एवं खेल सामग्री प्रदान करने के लिए कहा। श्रीमती मिश्र ने कहा कि आदिवासी छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के साथ ही उन्हें अन्य गतिविधियों में भी पारंगत किया जाय साथ ही छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जाॅच के लिए चिकित्सक की व्यवस्था की जाय जो कि हर 15 दिन में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं दें। उन्होंने कहा कि छात्रावासों की खिड़कियों में अनिवार्य रूप से मच्छरजाली एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाय।
बाल संरक्षण आयोग की सदस्य मिश्र ने उत्कृष्ट बालक छात्रावास, प्रि-मैट्रिक आदिवासी छात्रावास,उत्कृष्ट कन्या छात्रावास,आदिवासी कन्या आश्रम, कस्तूरबा गांधी आवासीय कन्या छात्रावास टमसार,एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय टमसार का अवलोकन किया।

Share:

Leave a Comment