सीधी ( ईन्यूज एमपी ) जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित चुनाव को लेकर इन दिनों सीधी में राजनीतिक पारा गर्म है , यंहा स्वामी लोधी की ताजपोशी के लिये तरह तरह के हंथकण्डे अपनाये जा रहे हैं । राजनीति के जानकारों के मुताबिक तीन समितियां मात्र ऐसी हैं जो डिफाल्टर की श्रेणी में नही आतीं शेष आज भी 99 समितियां डिफाल्टर हैं , जबकि कोटा पूर्ति के लिये 6 समितियां अनिवार्य हैं , जंहा कोटा पूर्ति के चक्कर में तरह तरह के यंहा हंथकण्डे अपनाये जा रहे हैं । चुनाव अधिकारी श्री मोदी और सीईओ श्री पाण्डेय कल से दफ्तर से गायब बताये जा रहे हैं चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने बाले लोग नामांकन भरने की फिराक में इधर उधर भटक रहे हैं । वंहीं बैंक कर्मी अंदर ही अंदर ऊपर बैठे अधिकारिंयों की सांठ गांठ कर खिचड़ी पकाने में मशगूल हैं । बताया जाता है कि भाजपा का ताकतवर खेमा जिनकी जड़े भोपाल में गहरी हैं उनके समर्थक अपने उच्च राजनैतिक प्रभावों के चलते डिफॉल्टर समितियों को पुन: जीवित कराकर कोरमपूर्ति करा सकते हैं , और अध्यक्ष पद पर कब्जा जमा सकते हैं ।