सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-बहरी बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो की मनमानी से बहरी क्षेत्र के लोग परेशान हैं|बहरी बाजार से लगे गावं केशवाही, बहेरा, पताई, में एक माह से बिजली का ट्रांसफार्मर जला हुआ है, लेकिन अधिकारी आराम फरमा रहे हैं। ट्रांसफार्मर जलने के कारण क्षेत्र में एक माह से अंधकार छाया हुआ है तथा किसानों की फसल सूखने की कगार पर है| लेकिन विभागीय अधिकारीयों-कर्मचारियों की मनमानी के कारण आज तक इन ट्रांसफार्मरों को ठीक करने या बदलने की कार्यवाही नहीं हो सकी है| अगर ग्रामीणों की मानें तो बहरी मे पदस्थ जेई, 181 सीएम हेल्पलाइन, तथा वरिष्ठ अधिकारीयों से इस बात की शिकायत की गयी है लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुयी है, जिस वजह से बिजली बिभाग के अधिकारीयों की मनमानी क्षेत्र में हावी होती जा रही है| बिजली बिभाग के इस बड़ी लापरवाही में सबसे ज्यादा नुकसान अन्नदाता को ही हो रहा है| प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिये भरपूर विजली देने का वादा करते हैं, सीएम का कहना है की किसानों की आय दुगनी करेंगे लेकिन जब बिजली न होने के कारण फसल ही सूख जायेगी तो आय कैसे दुगुनी होगी ये समझ से परे है|