सेमरिया(ईन्यूज़ एमपी)- यूँ तो जिले के बिजली व्यवस्था से सभी परेशान हैं किंतु मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण केन्द्र सेमरिया अंतर्गत आने वाले गांवों के उपभोक्ताओं को इन दिनों अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। आज शाम 6 बजे से गुल हुई बिजली का अभी रात 12 बजे तक कोई ठिकाना नहीं है। 6 घंटों से सेमरिया क्षेत्र के दर्जनों गावं अंधेरे में डूबे हुए हैं, लेकिन बिजली विभाग नींद में है। मनमानी बिजली कटौती से क्षेत्र के ग्रामीण परेशान हैं। सेमरिया विद्युत वितरण केन्द्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में सेमरिया, झगरहा, रामगढ़, देवछा, झोखरवार, ओबरहा, बम्हनी, चूल्ही, बढौरा, देवगढ़, कुबरी सहित कई गांवों में मनमानी बिजली कटौती आम बात है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है की सेमरिया में जब से नये जेई आये हैं तब से अघोषित बिजली कटौती और भी जोरों पर है, ग्रामीणों की मानें तो विजली बिभाग के कर्मचारी जानबूझकर मनमानी तरीके से बिजली की कटौती कर रहे हैं तथा बिजली बंद होने पर जब विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों से संपर्क किया जाता है तो ऊपर से बंद होने का बहाना बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है।प्रदेश सरकार द्वारा अटल ज्योति अभियान के तहत लागातार 24 घण्टे विद्युत उपलब्ध कराये जानें का वादा किया गया है किंतु क्षेत्र में बैठे विभागीय अमलों द्वारा सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाकर मनमानी की जाती है। सेमरिया क्षेत्र में कई दिनो से बिजली का घोर संकट है, लेकिन अधिकारी इस मामले की खबर लेने को तैयार नहीं हैं।