सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले की अग्रणी महाविद्यालय संजय गांधी कॉलेज की भवन निर्माण को लेकर आज सैकडो छात्रों ने छात्र नेता पवन मिश्रा के नेतृत्व मे एस.डी.एम. को ज्ञापन शौंपा। छात्र नेता पवन मिश्रा ने ज्ञापन में मांग की है की संजय गांधी कालेज के 4 करोड़ मे बना कंपोजिट भवन 2015 में संचालित किया गया, जो बीते 2 वर्ष के अंदर ही जर्जर हो चुका है| इस भवन की छत बारिश में टपकने लगी है| बारिश में फर्स्ट फ्लोर में सभी कमरों की छत टपकती है जिस वजह से छात्रों को क्लास में बैठने की बड़ी समस्याएं होती है| कॉलेज के बाहर दीवारों में लगी टाइल्स भी आधे से ज्यादा गिर चुकी है, भवन का पिछला हिस्सा अभी निर्माणाधीन पड़ा है जिसे देखने वाला कोई नही है| उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया है की कॉलेज में शौचालय की कोई खास व्यवस्था नहीं है, एक दो शौचालय हैं जिनमें पानी भरा रहता है जिस वजह से आसपास की क्लास में गंदगी फैली रहती है जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है| महाविद्यालय में कॉमन रूम की व्यवस्था है ना होने से बाहर से आने जाने वाले छात्रों को महाविद्यालय में इधर से उधर भटकना पड़ता है छात्रों की मांग पर श्री मिश्रा ने जिला कलेक्टर से आग्रह किया है कि छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुये जर्जर भवन की मरम्मत कराई जाए तथा कालेज भवन के पिछले निर्माणाधीनहिस्से को जल्द पूर्ण कराया जाय| ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पवन मिश्रा, वरुणेंद्र पांडे, उग्रसेन सिंह, संदीप तिवारी, महेश सिंह, अनिल तिवारी, विकास सिंह, रोहित मिश्रा, अभय सिंह, प्रमोद तिवारी, शिवम द्विवेदी, कैलाश सिंह, कृष्ण केशव, महेंद्र गुप्ता, पुष्पेंद्र शुक्ला, अंकित गुप्ता, राजेंद्र मिश्रा, संजय त्रिपाठी, नितीश त्रिपाठी, अभय सिंह, मनोज जायसवाल, रामपाल सिंह, हरिहर गोपाल सिंह, अजय सिंह चौहान, पुनीत रावत, जयकरण साहू, नन्हेलाल सिंह, राजेश परिहार, दिनेश कोरी, आदित्य सिंह, अखिलेश नामदेव, अखंडानंद, विनायक, विपुल, सौरभ, निखिल, पुष्पेंद्र बंसल सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे|