enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कॉपरेटिव बैंक सींधी में बजी चुनाव की बिगुल, मतदान 12 सितम्बर को

कॉपरेटिव बैंक सींधी में बजी चुनाव की बिगुल, मतदान 12 सितम्बर को

सचींद्र मिश्र, सींधी:- जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीधी में लंबे अर्से बाद अंततः चुनाब का बिगुल बज चुका है।निर्वाचन का दायित्व डॉक्टर कुमार मोदी को शौंपा गया है।मोदी जी सींधी के कॉपरेटिव सेक्टर की चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष करा पातें है या नहीं यह चुनौती भरा सवाल है।

बैंक के सीईओ ज्ञानेंद्र पांडेय ने बताया है कि 4 सितम्बर से 5 सितम्वर 2017 तक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सींधी में नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे, जिसकी स्कुटनी पश्चात 6 सितम्बर को सूची का प्रकाशन किया जाकर 7 सितंबर को सायं 4 बजे तक नाम वापसी का समय नियत किया गया है।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सींधी की पंजीकृत उपाविधि क्रमांक 21 के अनुसार संचालक मंडल के लिये निर्वाचित किये जाने वाले सदस्यों की कुल संख्या ग्यारह के लिये 12 सितम्बर को वोट डाले जांयेंगें जिसकी गणना मतदान पश्चात कॉपरेटिव बैंक में ही होगी।
निर्वाचन पश्चात 16 सितम्बर 2017 को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के लिये मतदान कराया जायेगा।

जटिल है मतदान की प्रक्रिया:-

कॉपरेटिव सेक्टर को समझ पाना इतना आसान नहीं है, कुछ ही अब अवशेष हैं जो भली भांति जानते व समझते हैं, जो इन दिनों गुणा-भाग में मशगूल है।

हांसिल जानकारी के मुताबिक सींधी व सिंगरौली जिले के सभी आठों विकासखण्डों से एक-एक संचालक चुना जायेगा जो सोसायटी(पैकस) क वर्ग से संबंधित होगा।
ख वर्ग से दो संचालक चुनकर सामने आयेंगे जो विपणन व औद्योगिक क्षेत्र से होंगे। लेकिन यहां पर विपणन का महत्व कुछ अलग है, विपणन संघ से एक संचालक चुना जाना अनिवार्य होगा।
बात करें ग वर्ग से जिसमें अन्य समितियां जैसे भंडार, बुनकर, खाद से एक संचालक चुना जायेगा।

तीन वर्गों में विभाजित सम्पूर्ण कॉपरेटिव चुनाव प्रक्रिया में 189 बैंक प्रतिनिधि मतदाता भी होंगे और उन्ही में से प्रत्याशी भी होंगें.. ? देखना होगा की इन दिनों गुलामी से मुक्त जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सीधी की चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष होगी या नहीं...........?

Share:

Leave a Comment