सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला मुख्यालय स्थित मुख्य डाक घर में की गयी आर्थिक आनिमितता मामले की जाँच करने पहुँची भोपाल व शहडोल की टीम अभी सम्बंधित दस्ताबेजों को खंगालने में जुटी है| यहाँ पर आवर्ती जमा खाते में लाखों रुपये की अनियमितता की गयी है| गरीबों के खून पसीने की डाकघर में जमा पूंजी की ख्यानति अधिकारी और एजेंटो की मिलिभागत से होना बताया गया है| इस मामले की जाँच के लिये निर्देशक डाकघर भोपाल और शहडोल के अधीक्षक के साथ 4 सदस्यीय टीम सीधी के मुख्य डाकघर में मौजूद है| इस टीम के पहुँचते ही जिले के मुख्य डाकघर के अधिकारियों तथा कर्मचारियों में हडकंप मच गया है|