सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- खनिज अधिकारी के संरक्षण में जिलेभर में खनिज माफिया सक्रीय हैं तथा लगातार खनिज उत्खनन कर रहे हैं| ताज्जुब की बात तो यह है की इन पर जिले की पुलिस तो कार्यवाही कर रही है लेकिन खनिज बिभाग का अमला मौन है| इससे साफ जाहिर होता है की कहीं न कहीं खनिज माफिया तथा खनिज बिभाग के अधिकारीयों में सांठगाँठ है| जिस वजह से जिले में अवैध उत्खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनिज माफियाओं द्वारा लगातार अबैध उत्खनन जारी है लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण खनिज माफियाओं के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है। हालांकी जिले की पुलिस इन माफियाओं पर लगातार कार्यवाही कर रही है लेकिन जिनको ये कार्य करना चाहिए वो मौन हैं| खनिज विभाग के सह पर इस क्षेत्र में अवैध खनिज माफिया फल-फूल रहे हैं। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि इन खनिज माफियाओं से खनिज विभाग के अधिकारियों को महीना फिक्स है, जिस वजह से खनिज विभाग इनकी तरफ नजर भी उठा के नहीं देखता है। अब आगे देखना होगा कि खनिज विभाग के अधिकारियों की मासिक क़िस्त के फेर में शासन के करोंड़ों रुपयों का खनिज कब तक उत्खनित होता रहेगा।