enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी कलेक्टर का तूफानी दौरा ..अधिकारिंयों की नाकामी का किया पर्दाफाश

सीधी कलेक्टर का तूफानी दौरा ..अधिकारिंयों की नाकामी का किया पर्दाफाश

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) नवागत कलेक्टर दिलीप कुमार इन दिनों जिले के कोने कोने में तूफानी दौरा कर हकीकत का पर्दाफाश करने में जुटे हैं ।कलेक्टर श्री कुमार आज मझौली और कुशमी विकास खण्ड के दर्जनों ग्रामों में संचालित सरकारी गतिविधियों का जायजा लिया ।

कलेक्टर श्री कुमार ने ईन्यूज एमपी को बताया है कि सपनी दुआरी की प्राथमिक स्कूल और आगनवाडी़ केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति मात्र 25 प्रतिशत पाई गई है वंही एकलव्य स्कूल टमसार की शैक्षणिक और आवासीय व्यावस्था नगण्य है यहां के हास्टल की बिजली , पंखे विस्तर नाकाम होने पर कलेक्टर दोषियों पर फटकार लगाते हुये व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने की हिदायत दी है ।
मझौली के मड़वास में निर्माणाधीन स्टेडियम और अम्वेडकर भवन की गुणवत्ता सहित कलेक्टर ने कुशमी के तहसील और जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं को वारीकी से परीक्षण कर दौरे के दौरान पाई गई कमियों के प्रति जबाबदेह अधिकारिंयों को निराकरण के हिदायत दिये हैं ।

Share:

Leave a Comment