सीधी ( ईन्यूज एमपी ) भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल की अध्यक्षता में जनपद पंचायत के सभागार में त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में एसडीएम शैलेन्द्र सिंह , जनपद अध्यक्ष शकुंतला /धर्मेन्द्र सिंह , युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक , सहि्त अनेक विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे । बैठक में पिछली कार्यवाही के गैर प्रतिवेदन के साथ मौजूद अधिकारियों को विधायक श्री शुक्ल ने जमकर फटकार लगाई है । और स्पस्ट तौर से हिदायत दी है कि प्रगति के साथ पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें अन्यथा लापरवाह अफसर वक्से नही जायेंगें । बैठक में उद्यानिकी विभाग के लापरवाह अधिकारी द्वारा मशाला की खेती में नवाचार के प्रति उदासीनता वर्ते जाने के मामले में विधायक ने कहा कि सरकार किसानी के मखमले में सजग है और अधिक से अधिक कृषि और उद्यानिकी का लाम आमजनों को नियमानुसार मिलना चाहिये । नगरीय क्षेत्र मे शहरी योजनाओं के मामले में आर आई पवन सिंह को समय सीमा पर समस्या़ओं का निराकरण किये जाने की बात कही है साथ ही शिक्षा , पीयचई , सिंचाई , पी डब्ल्यू डी , स्वास्थ्य , पुलिस राजस्व सहित अनःय विभागों की समीक्षा की गई । बैठक में अधूरी जानकारी के कारण आगामी बैठक तीन अगस्त को आयोजित की गई है ।