(enewsmp.com)-सीधी जिले के चुरहट तहसील में पदस्थ ग्राम नकवेल हल्का के पटवारी बृजकिशोर पाण्डेय ने पुल्ली बनाने हेतु किसान उमेश पटेल से 10000 की रिश्वत की मांग की थी|जिससे फरियादी द्वारा रीवा लोकायुक्त को सूचना दी गयी|लोकायुक्त रीवा द्वारा आरोपी पटवारी को पकड़ने की योजना बनायीं गयी|योजनानुसार आरोपी पटवारी को फरियादी ने 5000 की प्रथम क़िस्त रिश्वत के रूप में दी तभी रंगेहांथ लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया|