सीधी(enewsmp.com)जिले की 300 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य के प्रति बर्ती गई लापरवाही के आरोप में कलेक्टर अभय बर्मा ने सेवा से पृथक कर दिया है| जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह ने ईन्यूज़ एमपी डॉटकॉम को बताया है की पिछले एक सालों के दौरान पोषण पुनर्वास केंद्रों में 252 कार्यकर्ताओं द्वारा लापरवाही बर्ते जाने के साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना के तहत प्रगति शून्य पाये जाने पर यह कार्यवाही की गयी है| डीपीओ श्री सिंह के मुताबिक 323 ऐसी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं जिनके द्वारा परिवार नियोजन अभियान को सफल बनाने में उदाशीनता बर्ती गयी है| कलेक्टर अभय वर्मा द्वारा कई बार इन कार्यकर्ताओं को कार्य के प्रति चेतावनी जारी की गयी थी लेकिन समय रहते सुधार नही करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से पृथक कर दिया गया है|