enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खुलेआम गाँव-गाँव बिक रही है अबैध देशी-विदेशी शराव,पुलिस की भूमिका संदिग्ध,आबकारी विभाग मौन

खुलेआम गाँव-गाँव बिक रही है अबैध देशी-विदेशी शराव,पुलिस की भूमिका संदिग्ध,आबकारी विभाग मौन

हरीश द्विवेदी
सीधीenewsmp जिला मुख्यायल से 30 किलोमीटर दूर स्थित बहरी थाना के आधीन गांव में लगातार अबैध शराब की बिक्री को लेकर सुर्खियों में रहता है,उल्लेखनीय है कि शिवराज सरकार मध्यप्रदेश में शराब बंदी का सपना देख रहे है ,दूसरी ओर सीधी जिला के पुलिस प्रशासन और आबाकारी बिभाग के सह से सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत तमाम गांवो में सहित पूरे जिले में अबैध शराव की बिक्री खूब फल फूल रही है,ग्रामीण अंचल की स्थित यह है की लोग शराव का सेवन कर आसमाजीकत फैला रहे है।देखा जय तो गांव-गांव अवैध देशी बिदेशी शराव की बिक्री होने के बाद भी न तो आबकारी बिभाग कार्यवाही कर रहा है,पुलिस प्रशासन कार्यवाही कर रहा है तो सिर्फ खाना पूर्ति के लिये किया जा रहा है।मालूम हो की बहरी सहित जिले में कहने के लिये लायसेंसी देशी-विदेशी दुकान संचालित है लेकिन इन दुकान के आड़ में गाँव-गाँव शराब बेची जाती है।इन दिनों बहरी थाना अंतर्गत तरका पोड़ी भीतरी गजरहि पोखरा मायापुर लौआ तेलिया गंज हटवा कुवरा जमुआर धुतपुरा कुसेड़ा पतुलखी अमडीह नकझर लौआर खुटेलि डढ़िया अमरपुर कुनझुन सिहैलिया जेडूला फोर लेन के अगल बगल संचालित ढाबा में आदि अबैध शराव की बिक्री हो रही है।बहरी में स्थित लायसेंसी दुकान से अबैध शराव बिक्रेता थोक में देशी- विदेशी शराव की खरीदी कर गांव-गांव में इसकी बिक्री कर रहे है गांव में आसानी से मिल रही है देशी बिदेशी शराव के चलते युवा सहित किशोर उम्र के बच्चे भी नशे की लत में पलने लगे है शराव के नशे से चूर युवक व किशोर आसमाजिकता भी कर रहे है। बावजूद इसके पुलिस व आवकारी विभाग कार्यवाही के बजाय इस अबैध कारोबार को मिल जुल कर बढ़ावा दे रहे है,इस तरह से अबैध शराब व्यापर से जाहिर होता है कि शिवराज सरकार शराब बंदी का सपना,जिले प्रशासनिक अधिकारियों के लापरवाही से गांव -गांव खुलेआम अबैध शराव की बिक्री से साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में शराव बन्दी का सपन सपना ही रहा जायेगा।

Share:

Leave a Comment