सीधीenewsmpजिले जनपद पंचायत सिहाबल क्षेत्र गाव शहर कस्बे में झोला छाप डाक्टरों की भरमार, खुलेआम झोला छाप डॉक्टर अबैधа तरीके से क्लीनिक संचालित कर मरीजो का बिभन्न प्रकार का ईलाज कर रहे है, ,कई गांव व् चौराहे में बगैर मन्यता के क्लीनिक संचालित कर झोला छाप डॉक्टर मरीजो का बिभिन्न प्रकार का ईलाज कर रहे है, गांव से जुडी हुई भोली भाली जनता को पूरी तरह से इन झोला छाप डॉक्टर पर निर्भर जो चुकी है,दूसरी ओर देखा जय तो जिम्मेदार जिला अधिकारी व स्थानीय कर्माचारी भी झोला छाप डॉक्टरों पर निर्भर हो चुके है,अभी हाल ही में सरकारी स्वस्थ्य केंद्र बहरी के ठीक सामने संचालित बनारसी क्लीनिक पर SDM,पुलिस,स्वस्थ्य बिभाग ने सियुक्त कार्यबाहि कर अबैध क्लीनिक सीज कर दिये थे,मगर झोला छाप डाक्टर मौके से फरार हो गया था,उसके ठीक 3 दिन बाद से क्लीनिक का ताला खुल गया है,और धड़ल्ले से सरकारी स्वस्थ्य केंद्र के सामने क्लीनिक संचालित है,उल्लेखनीय है की क्षेत्र में पशु के डाक्टर भी खुलेआम अबैध क्लीनिक संचालित कर [आदिमियों] का ईलाज कर थे है, जगता जागता उदाहरण अमिलिया से 5 किलोमीटर दूर सजबानी में है जहाँ, रामबिलास पटेल की पोस्टिंग सुपेला कोदौरा में है,जो हिनौती पशु चिकत्सालय के प्रभारी भी है,जो लम्बे समय से सजबानी बाजार में क्लीनिक संचालित कर खुलेआम मरीजो का बिभिन्न प्रकार का ईलाज कर रहे है,बहरी ,अमिलिया,सिहाबाल क्षेत्र के अबैध झोला छाप डाक्टर लगातार सुर्ख़ियो में है,मगर स्थानीय प्रसासन व जिला प्रसासन क्षेत्र में झोला छाप डाक्टरों को नोटिस दे कर कार्यलाय में बुलाकर,झोला छाप डाक्टरों से समझौता कर महीनबारी कमीशन फिक्स किया जा रहा है,प्रसासन की इस तरह की रवैया से ये साफ जाहिर होता है की सरकार भले ही स्वस्थ्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओ पर हर महीने लाखो करोड़ो खर्च करती है ,पर आये दीन सीधी जिले में झोला छाप डाक्टरों काही बोल बाला होगा,शहरी आबादी को कुछ हद तक राहत है लेकिन ग्रमीण आबादी स्वास्थ्य सुबिधाओं के अभाव में तिल-तिल मरने को मजबूर है मरीज,ग्रामीण इलाको में सरकारी स्वस्थ्य सेबाये नही मिल पाने से ग्रामीण इलाके ईलाके के लोग झोला छाप डाक्टर की शरण ले रहे है, मगर ताजुक की बात तो यह है की जब क्षेत्र में बैठे झोला छाप डाक्टर जब अपने आप को M B B S डॉ और शासन के द्वारा मुझे बरिष्ट चित्किसक की उपाधी दी गई यह बता कर क्षेत्र की जनता से गुमराह कर जनता का शोषण करते है,बहरी अंग्रेजी शराब दूकान के बगल से संचालित अबैध क्लीनिक में बैठ रहे डाक्टर शुक्ला है जो क्षेत्र को लोगो को गुमराह कर अपने आप को M B B S डॉ बताते है, खुलेआम क्लीनिक खोल कर मरीजो का ईलाज कर रहे है इसकी उपधी है या नही है ये तो जाँच के बाद ही पता चले गा,क्षेत्र की जनता जिला प्रसासन का ध्यान आक्रस्ट कर कार्यबाहि की माँग की है,