सीधी:enewsmp- संभागायुक्त रीवा संभाग रीवा एस.के.पाल ने जनपद पंचायत सिहावल के मनरेगा के सहायक यंत्री मुरलीधर अहिरवार को 14 अप्रैल से 31 मई के दौरान ग्राम उदय से भारत उदय अभियान हेतु जनपद पंचायत सिहावल की क्लस्टर नगझरकला के अंतर्गत आने वाली 10 ग्राम पंचायतों का प्रभारी नियुक्त किया गया था। सहायक यंत्री अहिरवार 20 अप्रैल तक अपने क्लस्टर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु उपस्थित नहीं हुए। इस प्रकार अहिरवार द्वारा पदीय दायित्व निर्वहन में जान बूझकर स्वेच्छाचारिता पूर्वक आदे की अवहेलना कर कदाचरण करने के कारण कलेक्टर के प्रस्ताव पर कमिनर पाल ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। मनरेगा के सहायक यंत्री मुरलीधर अहिरवार का निलम्वन काल में मुख्यालय ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री कार्यालय सीधी नियत किया गया है।