enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले के आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

सीधी जिले के आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी

सीधीenewsmp.comमहिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधे सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ियों में कार्यकर्ता,सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ता की रिक्त पदों की पूर्ति के लिए चयन प्रक्रिया का पालन कर अन्तिम चयनित सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि कुल 122 रिक्तपदों पर चयन किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधे सिंह ने बताया कि बाल विकास परियोजना रामपुर नैकिन क्रमांक-2 के आगनबाड़ी केन्द्र मड़वा में आगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए सविता साहू,भितरी में वन्दना मिश्रा,सुन्दरी में मधु गुप्ता,पचोखर में कुमार सुनैना पटेल,भोलगढ़ में कुसुमकली यादव,कटौली में माया बसोर,साड़ क्रमांक-2 में आा सिंह,बेल्दह-1 में कुमारी तरण दुबे,कुसमहर में सीमा मिश्रा,हनुमानगढ़ में राधा गुप्ता,कपुरी वेदौलियान में चन्द्रप्रभा पाण्डेय,धनोखर में कुमारी रूचि शर्मा, पड़खुरी-586 में सुनीता पटेल,दुअरा क्रमांक-2 में रमिसिंह का चयन किया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र मोहनिया में मिनी कार्यकर्ता श्रीमती शुभकली पटेल,गन्नौड़-234 में निा मिश्रा का चयन किया गया है। आगनबाड़ी केन्द्र पचोखर में सहायिका पद के लिए विद्यवती पटेल,भितरी में श्रीमती ज्याति साकेत,मिसिरगवां में अंजुला पटेल, धनोखर में सरोज कोल,पड़खुरी-586 में गीता साकेत,मनकीसर-1 में सोनिया प्रजापति,झलवार में रीनू देवी साहू,हनुमानगढ़ में रानी सिंह गोड़,मड़वा में रूपम साकेत,सुन्दरी में सरोज गुप्ता,भोलगढ़ में कुमारी जागनी जायसवाल,कटौली में गीता साकेत,धनहा क्रमांक-2 में नीा साकेत,बूसी में रंजना द्विवेदी और चकडौर में अजीता सिंह का सहायिका के पद पर चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना सिहावल की आंगनबाड़ी केन्द्र पड़रिया में कार्यकर्ता पद के लिए कुमारी तनु पाठक,गहिरा में कमलावती विवकर्मा,पोखरा में सहायिका पद के लिए पुनः विज्ञापन जारी किया जाएगा। पतुलखी में रीता साहू का सहायिका पद के लिए चयन किया गया है। मौहरिया में कार्यकर्ता पद के लिए अरूणा साहू,सजवानीखुर्द में अनीता मिश्रा,बघौड़ी में संगीता पाण्डेय,बिठौली में आका सिंह पटेल का चयन किया गया है। खुटेली में सहायिका पद के लिए उर्मिला देवी कोल,ददरीकला में श्यामवती सिंह,धूतपुरा कोठार में सीता कुमारी साकेत, कुंकराव ब्राम्हण टोला में सीता द्विवेदी,डढिया नम्वर-2 में कार्यकर्ता पद के लिए अमृता चतुर्वेदी,पोडी क्रमांक-3 में निर्मला सिंह,चमारी में मिनी कार्यकर्ता पद पर रविता रावत का चयन किया गया है। लोहीडांड में सहायिका पद में सुषमा मिश्रा, बघौडी में तेरसी साकेत,कारीमाटी में साधना सिंह,बिठौली में प्रेमवती उर्फ मुन्नी पटेल,हटवाखास में सीमा सिंह,घोपारी में सुषमा पटेल,गहिरा में रेखा सिंह,मरसरहा में कुमारी आराधना साकेत,देवगवां में मांडवी पाण्डेय,कुनझुन कला में तालिमुन्ननिा,महौरिया में राजकली कोल,अमडिहा में आा पाण्डेय,जेठुला में प्रमिला पनिका,पड़रिया में सुकवरिया सिंह गोड,डिहुलीखास में सुनीता देवी,मटिहनी में सुनीता साहू और पहाड़ी में रंजना सिंह का चयन किया गया है। गजरहा में मिनी कार्यकर्ता के पद पर कुमार प्रियंका सिंह का चयन किया गया है। पहाड़ी में कार्यकर्ता के पद पर राज कुमारी देवी,जनकपुर में पूजा सिंह,देवरहा में अनीता साकेत,अमिलिया में अर्चना साहू,घोपारी में प्रिया सिंह,सुपेला में रामरती पटेल,हटवाखास में शिप्रभा सिंह,कारीमाटी में बबीता सिंह, का चयन किया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि


बाल विकास परियोजना क्रमांक-1 में नगर पालिका वार्ड क्रमांक-2 में कार्यकर्ता के पद पर पूनम तिवारी,मधुरी पवाई क्रमांक-2 में आरती गौतम,सेमरिया में कुमारी ललिता नामदेव,जमोड़ी सेंगरान में अनीता सिंह,जोगीपुर दक्षिण में दिव्या सिंह,पनवार चौहानन टोला में ज्योति शुक्ला, पड़रियाकला में प्रतिभा चतुर्वेदी, बढौना में निा सिंह,उपनी में पूनम तिवारी,नगर पालिका वार्ड क्रमांक-12 में रानी कोल,वार्ड क्रमांक-1 में आा तिवारी,वार्ड क्रमांक-3 में दीक्षा सिंह,वार्ड क्रमांक-11 में सुमन पाण्डेय, वार्ड क्रमांक-10 में प्रियंका सिंह सोमवां,वार्ड क्रमांक-23 में राज कुमारी सिंह, वार्ड क्रमांक-2 में कुमारी नीता वांल,छुहिया क्रमांक-3 में पूर्णा तिवारी और भगोहर में निर्मला गुप्ता का चयन किया गया है। मधुरी पवाई में सहायिका के पद पर नीा विवकर्मा,वार्ड क्रमांक-21 में सुनीता गुप्ता,बढौना में निर्मला साकेत, वार्ड क्रमांक-16 में शि रजक,वेन्दुआ में पन्नू कोरी,उपनी में रेखा सिंह, बढौना में गुलाबवती प्रजापति,कमर्जी में कुसुमकली साकेत,कोठार में प्रजे विवकर्मा,सीधी वार्ड नम्वर-1 में मीना साकेत,वार्ड नम्वर-2 में सोनम वर्मा,वार्ड नम्वर-3 सीमा रावत,वार्ड नम्वर-11 में नीता रावत,वार्ड नम्वर 10 में उमा जायसवाल,वार्ड नम्वर 12 में सोनिया कोल,कठास में सरोज सिंह, सूखी में सीता सिंह,सुकवारी दक्षिण में सुषमा यादव का चयन किया गया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना कुसमी के आंगनबाडी केन्द्र कंचनपुर में कार्यकर्ता के पद पर सरोज गुप्ता का चयन किया गया है।
आंगनबाडी केन्द्र धुरिया में सहायिका के पद पर अधरजिया देवी,पिपराही में सुधा सिंह,चगोहर में सोनिया सिंह का चयन किया गया है। बाल विकास परियोजना मझौली के आंगनबाड़ी केन्द्र पिपराढ़ में कार्यकर्ता के पद पर देवकी गुप्ता का चयन किया गया है।


उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना रामपुर नैकिन क्रमांक-1 के आंगनबाडी केन्द्र मौरा में कार्यकर्ता के पद पर अंजू जायसवाल,वार्ड नम्वर 12 में प्रीती शर्मा और वार्ड नम्वर 9 में रेखा यादव का चयन किया गया है। आगनबाडी केन्द्र खड्डीखुर्द में सहायिका के पद पर रूपा कोल,तितरा शुकुलान में शीतला शुक्ला,बरदैला में सविता कोल और बजरंगगढ में महालक्ष्मी सिंह का चयन किया गया है।

Share:

Leave a Comment