enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जोनल आफीसर सहायक प्रबंधक के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही के लिये प्रस्ताव भेजने का कलेक्टर ने दिये निर्देश

जोनल आफीसर सहायक प्रबंधक के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही के लिये प्रस्ताव भेजने का कलेक्टर ने दिये निर्देश

सीधी[enewsmp.com]ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम दिवस कलेक्टर अभय वर्मा जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम उमरिया और कुदौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये। उमरिया में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को नामांतरण, बटवारा की जानकारी दी गयी। नरेगा योजना के अंतर्गत किये गये मजदूरी भुगतान के संबंध में बताया गया। स्कूलों में संचालित किये जा रहे मध्यान्ह भोजन की जानकारी देते हुये बताया गया कि स्कूल में गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन न बनने पर तुरंत सूचित किया जाये ताकि मध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूह को तुरत हटाने की कार्यवाही की जा सके। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान से दिये जा रहे खाद्यान्न की जानकारी ग्रामीणो से ली गयी। अधिकांश ग्रामीणों ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान बनाये गये जोनल अधिकारी एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास के सहायक प्रबधक भास्कर शर्मा की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुये कलेक्टर ने उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु उच्च अधिकारियों को पत्र भेजने के निर्देश दिये।

उमरिया ग्राम में ग्रामीणों को वन विस्थापन के संबंध में जानकारी दी गयी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों को समझाइस दी गयी कि वे शौच के लिये बाहर न जाये। बल्कि अपने घर में बने शौचालय का ही इस्तेमाल करें इससे वे बीमार नही पडेगे। इसके पश्चात कलेक्टर कुदोर में आयोजित ग्रामोंदय कार्यक्रम में शामिल हुये और ग्रामीणों को अपने ग्राम के विकास की योजना बनाने की समझाइस दी। उन्होने कुंदौर ग्राम में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राही देवशरण बैगा के आवास का अवलोकन कर देवशरण बैगा को बर्तन सामग्री प्रदान की। कार्यक्रम में एस.डी.एम मनोज मालवीय,सी.ई.ओ. श्रीनिवास दुबे सहित ग्रामीण जन एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment