enewsmp.com
Home सीधी दर्पण किसानों को कृषि संबंधी तकनीकी ज्ञान देने के लिए जिले में 10 कृषिक्रांति रथ करेंगे भ्रमण

किसानों को कृषि संबंधी तकनीकी ज्ञान देने के लिए जिले में 10 कृषिक्रांति रथ करेंगे भ्रमण

सीधीenewsmp.com जिला पंचायत सभागार में आयोजित कृषि स्थाई समिति की बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक के.के.पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल से 2 मई तक कृषि महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कृषकों को कृषि संबंधी तकनीकी ज्ञान देने के लिए 10 कृषिक्रांति रथ भ्रमण करेंगे। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड सीधी में तीन,विकासखण्ड रामपुर नैकिन में दो,सिहावल में दो,मझौली में दो तथा कुसमी में एक रथ भ्रमण करेगा। प्रत्येक रथ प्रत्येक दिन 2 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगा। कृषि महोत्सव हेतु तकनीकी दल गठित किया जा चुका है। ग्राम पंचायतवार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कृषि महोत्सव के दौरान जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला एवं खण्ड स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। बैठक में बलराम तालाब के निर्माण हेतु 49 प्रकरणों की तकनीकी स्वीकृति दी गई।
बैठक में कृषि समिति के सभापति मनोज भारतीय,सदस्य रघुराज सिंह गोड,शेषमणि पनिका, सरिता शुक्ला, शिप्रभा तिवारी,उपसंचालक पा चिकित्सा डा0एम.पी. गौतम,सहायक संचालक मत्स्य आर.एन.पटेल सहित जायसिंह उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment