enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आजाद अध्यापक संघ ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आजाद अध्यापक संघ ने धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

(हरीश द्विवेदी)
सीधीenewsmp.comआजाद अध्यापक संघ जिला इकाई सीधी ने अपने प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला अध्यक्ष हरीश मिश्र की अध्यक्षता ,प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ,प्रांत सचिव शिवकरण सिंह की विशेष आतिथ्य में अध्यापक संवर्ग की छठवे वेतनमान के मार्गदर्शन, राज्य के अन्य कर्मचारियों के साथ 1जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान, स्वतंत्र स्थानांतरण नीति, अनुकंपा नियुक्ति का सरलीकरण, महिला अध्यापकों को संतान पालन अवकाश, गुरुजी को नियुक्ति दिनांक से वरिष्टता, अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक के पद पर नियुक्ति, वरिष्ट अध्यापक से प्राचार्य हाई स्कूल पद पर पदोन्नति इत्यादि मांगों को लेकर बीथिका परिसर में धरना प्रदर्शन किया जिसमें जिला अध्यक्ष हरीश मिश्र ने जिले भर से आए अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न सरकारों द्वारा हम सब कई वर्षों से छले जा रहे हैं, जिसकी दोषी सरकार के साथ ही हमारे अपने ही भाई जो अन्य संगठनों से हैं जो दिनरात अपना अस्तित्व बचाने सरकार की दलाली करते हैं । आजाद अध्यापक संघ अध्यापकों के हितों के लिए लालघाटी जैसे तिरंगा यात्रा की पुनरावृत्ति भी कर सकता है । प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में सरकार को अध्यापक विरोधी नीतियों के लिए कोसते हुए कहा कि अध्यापक संविदा शिक्षक के हितों के लिए आजाद अध्यापक संघ कोई भी कदम उठाने में पीछे नहीं हटेगा । संघ अपने कम अबधि के कार्यकाल में स्वयं के प्रयासों से अध्यापकों की अधिकाधिक मांगें पूरी करा चुका है । विजय तिवारी ने बिना शर्त तबादला नीति के आदेश न होने को अध्यापकों के साथ शिक्षा मंत्री द्वारा अप्रैल फूल मनाया जाना निरूपित किया। संघ के प्रान्त अध्यक्ष भरत पटेल से प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल की बात होने मार्गदर्शन शीघ्र जारी होने की बात पर आज का जेल भरो आंदोलन स्थगित कर दिया गया और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपा गया । कार्यक्रम को ब्लाक अध्यक्षगण सूर्यनारायण सिंह, विनय मिश्र, सुखधाम सिंह, संतोष प्रजापति , शैलेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रभारी महेश प्रजापति, जिला सचिव अरुण सिंह, जिला संयोजक डाॅ राजेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष द्वय मनोज मिश्र, डी के सिंह, रमेश पाण्डेय, राघवेंद्र राव, राजेन्द्र तिवारी, डाॅ राकेश सिंह, फूलचंद्र गुप्ता, गुलाब साकेत, गिरधारी लाल साकेत इत्यादि ने संबोधित कर सरकार द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ अपना रोष ब्यक्त किया । धरना कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ब्लाकों के तीन सौ अध्यापक सम्मिलित हुये ।

Share:

Leave a Comment