सीधीenewsmp.comजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील दुबे ने बताया कि कलेक्टर एवं मिन संचालक अभय वर्मा के निर्देश पर सर्विक्षा अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में पदस्थ तत्कालीन सचिवों द्वारा स्कूलों के लिए स्वीकृत निर्माण कार्य की राशी से निर्माण कार्य न कराकर स्वीकृत राशी आहरित कर अपने पास रख लेने पर और भ्रष्टाचार किए जाने पर तत्काल प्रभाव से सचिवों को निलम्बित कर दिया गया है। इसमें जनपद पंचायत कुसमी की ग्राम पंचायत कमछ के सचिव धनराज सिंह,भुइमाड़ के सचिव भगवानदास रजक,जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत पथरौला के सचिव नागेन्द्र बहादुर सिंह, खजुरिहा के सचिव राम कुमार सिंह,रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत ममदर के सचिव अभय पाण्डेय,बड़खड़ा-740 के सचिव ललवा साकेत,सिहावल की ग्राम पंचायत कुडैनिया के सचिव सत्येन्द्र पाण्डेय,सीधी की ग्राम पंचायत सेंदुरा के सचिव सत्यराज सिंह,बढ़ौना के सचिव मुनीम विवकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।