enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रत्येक माह 10 -10 ट्रैक्टर नीलाम कर चलाये वसूली अभियान - कलेक्टर

प्रत्येक माह 10 -10 ट्रैक्टर नीलाम कर चलाये वसूली अभियान - कलेक्टर


सीधीenewsmp.comजिले के कलेक्टर अभय वर्मा ने केन्द्रीय सहकारी बैक के ऋण वसूली अभियान की समीक्षा करते हुये निर्दे दिये कि रबी सत्र में गेहूं की बम्पर पैदावार होने की संभावना है। अतः प्रत्येक प्रबंधत ऋण वसूली अभियान चलाये। तहसीलदार से जीवंत संपर्क कर आर.आर.सी. जारी करवायें और अभियान के तौर पर वसूली की जाय। उन्होने कहा कि ऋण वसूली के लिये जप्त किये गये ट्रैक्टरों को नीलाम कर वसूली की जाये। प्रत्येक प्रबंधक हर माह 10-10 ट्रैक्टर नीलाम कर वसूली करे। कलेक्टर ने निर्दे दिये कि प्रबंधक अभियान चलाकर 5 हजार खाते खुलवाये। लक्ष्य के अनुरूप बैंक के 37 हजार सदस्य बनाये जाय। उन्होने ऋण वसूली एवं सदस्य बनाने की ब्राचवार समीक्षा करते हुये कहा कि जिल प्रबंधकों की उपलब्धि कम है उन्हे कारण बताओं नोटिस दिये जाये। जिसकी उपलब्धि बहुत ही कम है उसे तत्काल निलंबि किया जाये और जिन प्रंबधकों को एक ही शाखा में तीन वर्ष से अधिक हो चुके है उन्हे उस शाखा से तत्काल हटा दिया जाय।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 568 समितियां पंजीकृत की गयी है। इसमें से 125 समितियों परिसमापन किया जाना है। इसमें से 11 सहकारी समितियों का निर्वाचन सपन्न कराना है।
कलेक्टर ने रवी सत्र के दौरान गेहू उपार्जन की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में 34 उपार्जन केन्द्र बनाये गये है। इन उपार्जन केन्द्रो में समर्थन मूल्य 1 हजार 650 रूपये प्रति क्विटल के मान से गेहूं खरीदा जायेगा। समस्त उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिये छाया, पानी की सुविघा मुहैया कराई जाय। प्रत्येक केन्द्र में तौल काटा, सिलाई मान, कम्प्यूटर आपरेटर उपलब्ध रहे। प्रत्येक केन्द्र में पर्याप्त संख्या में वारदाने दिये जा चुके है इसके बाद भी यदि आवयक होगा तो उसकी पूर्ति की जायेगी। बैठक में केन्द्रीय सहकारी बैक के सी.ई.ओ. राजे रैकवार सहित समस्त प्रबंधक उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment