enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आप का हैंडपम्प खराब हो तो बस डॉयल करें,मरम्मत के लिये नियंत्रण कक्ष अस्थापित

आप का हैंडपम्प खराब हो तो बस डॉयल करें,मरम्मत के लिये नियंत्रण कक्ष अस्थापित

सीधीenewsmp.com जिले के कलेक्टर अभय वर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि जिले में दिनोदिन तापमान बढ़ रहा है और पेयजल की समस्या उत्पन्न होगी। इसके लिए आवयक है कि कार्यपालन यंत्री जिले में स्थित समस्त नलजल योजनाओं को तत्काल प्रारंभ कराएं। विद्युत देयकों के चुकता न होने पर कोई भी नलजल योजना बन्द नहीं होगी इसके लिए भोपाल से ही विद्युत विभाग को देयकों का भुगतान किया जा चुका है। अतः प्रत्येक ग्राम में पेयजल उपलब्ध कराना सुनिचित किया जाय। कलेक्टर ने बताया कि हैण्डपम्पों की मरम्मत,पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्वर 07822-252296 है। कार्यालयीन समय 10.30 बजे से 5.30 बजे तक कोई भी व्यक्ति कहीं से भी हैंडपम्प मरम्मत के लिए फोन कर सकता है।

Share:

Leave a Comment