सीधी enewsmp.comजिले के अपर कलेक्टर डी.पी.वर्मन की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक जन सुनवाई में आज 85 आवेदन प्राप्त हुए। आज हुई जनसुनवाई में प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशी दिलवाने, बिजली का खम्भा लगवाने,विद्युत देयक कम करवाने,राष्ट्रीय परिवार सहायता की राशी दिलवाने,खाद्यान्न पर्ची दिलवाने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने, आगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति दिलवाने, पेंन का भुगतान दिलवाने, भूमि का सीमांकन,बंटवारा, नामान्तरण, स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय का भुगतान करवाने, बिजली बिल की राशी कम करवाने, छात्रवृत्ति दिलवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। आवेदकों को प्राप्ति रसीद दी गई। अपर कलेक्टर ने समस्त आवेदनपत्रों को निराकरण के लिए जिला अधिकारियों के पास प्रेषित कर दिया।