सीधी enewsmp.जिले के कलेक्टर अभय वर्मा ने जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि जिला पुलिस,वन,एसडीएम एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम जिले में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन करने वाले रेत माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी एवं कड़ी कार्यवाही कर उनकी कमर तोड़ दें ताकि कोई भी रेत माफिया दुबारा रेत का अवैध उत्खनन करने की हिम्मत न कर सके। उन्होंने कहा कि जिले में सोन घड़ियाल परियोजना स्थापित है। यहॉ की सोन नदी से लगातार अवैध रूप से रेत उत्खनन करने से घड़ियालों के अस्तित्व पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। कलेक्टर ने कहा कि अवैध रेत का परिवहन रोकने के लिए मोहनिया एवं खड्डी में पुलिस विभाग का बैरियल लगाया जाय और रेत परिवहन करने वाले वाहनों की आकस्मिक जॉच कर उनको राजसात करने की कार्यवाही की जाय।аकलेक्टर ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन के जितने भी प्रकरण बनाए गए हैं उसमें अनिवार्य रूप से एफआईआर दर्ज कराई जाय। साथ ही वन अधिनियम लगाया जाय, अवैध रेत का परिवहन करते हुए रात में पाए जाने पर धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाय। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक बाक्स रखा जाय जिसमें ग्रामीण अवैध रेत उत्खनन की सूचना लिखकर डाल सकें। वन समितियॉ भी अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करें। जिले में स्थित रेत भण्डारण करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उसे थाने में बन्द कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे अवैध रेत खनन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जिला खनिज अधिकारी सिंगरौली जिले से जारी होने वाले ई-टीपी पर तत्काल रोक लगवाएं ताकि वहॉ से जारी होने वाले फर्जी ई-टीपी दिखाकर रेत के हाइवा छूटने न पाए बल्कि उन पर कार्यवाही की जा सके। रात में होने वाले रेत परिवहन को आवश्यक रूप से नियंत्रित किया जाय। कलेक्टर ने कहा कि संजय टाइगर रिजर्व एवं सोन घड़ियाल के अधिकारी भी अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं के विरूद्ध पूरी तरह से सजग एवं चौकन्ने हों एवं उनके वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन होने वाले ग्रामों का चिन्हांकन कर वहॉ से प्रभावी तरीके से कार्यवाही की जाय।बैठक में पुलिस अधीक्षक आबिद खान, वनमण्डलाधिकारी गौरव चौधरी, एसडीएम मनोज मालवीय एवं बीपी पाण्डेय, खनिज अधिकारी एफ.ए.रहमान,सोन घड़ियाल के सहायक संचालक त्रिपाठी सहित अधिकारी उपस्थित थे।а