enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियो को पकड़ने के लिये 11 हजार रूपये पुरस्कार किया घोषित

पुलिस अधीक्षक ने फरार आरोपियो को पकड़ने के लिये 11 हजार रूपये पुरस्कार किया घोषित

सीधी enewsmp.com जिला पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने फरार 4 फरार आरोपियों को गिर्फतार करने या गिरफतारी हेतु ऐसी सूचना देने जिसके आधार पर आरोपी की गिरफतारी हो सकेगी 11 हजार रूपये इनाम राशी की घोषणा की है। इनाम वितरण का अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का मान्य होगा।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बड़खड़ा थाने के ग्राम साडा के अज्ञात आरोपी की गिरफतारी पर 5 हजार रूपये इनाम की घोषणा की है। उन्होने बताया कि बजरंग स्व-सहायता समूह मउ के व्दारा पूर्व में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला म उमें मध्यान्ह भोजन के संचालन का दायित्व सोपा गया था। उक्त समूह की सदस्य कमला गौतम पत्नी जगदी गौतम, पूनम गौतम पत्नी राजे गौतम एवं राजे गौतम पिता जगदी गौतम ने कूट रचित तरीके से अभिलेखों में हेराफेरी कर समूह की अध्यक्ष श्यामकली विवकर्मा का नाम बदलकर कमला गौतम पत्नी जगदी गौतम को अध्यक्ष एवं पूनम गौतम पत्नी राजे गौतम को सचिव बनाकर बैक हस्ताक्षर प्रमाणीकरण में जनपद के सी.ईओ का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक से एक लाख 26 हजार रूपये आहरित कर लेने पर थाना रामपुर नैकिन में अराध क्रमाक 168/16 का पंजीयन कर विवेचना की गयी। प्रकरण कायमी पर आरोपी फरार हो गये। अतः पूनम गौतम पत्नी राजे गौतम निवासी मउ, कमला गौतम पत्नी जगदी गौतम निवासी मउ, और राजे गौतम पिता जगदी गौतम निवासी मउ को गिरफतार करने पर प्रत्येक के मान से 2-2 हजार कुल 6 हजार रूपये इनाम राशी की घोषणा की गयी है।

Share:

Leave a Comment