सीधी enewsmp.comаजिले केаकलेक्टर अभय वर्मा ने कहा कि मत्स्य पालन आय का महत्वपूर्ण स्त्रोत है। अतः ग्रामीणों को समिति बनाकर मत्स्यपालन करना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे शासकीय ग्रामीण तालाब जिनकी लीज अवधि समाप्त हो चुकी है और उन तालाबों को पुनः लीज पर देने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा अब तक नही की गई है। गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले मछुआरों को दस वर्षीय लीज पर देने का प्रस्ताव नहीं किया गया है वे लीज पर देने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दें।а मत्स्योद्योग के सहायक संचालक रामानुज पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायतें मछुआरों को तालाब 10 वर्षीय लीज पर देने का प्रस्ताव 30 जून तक (नका,खसरा,आवेदक की आईडी,आधारकार्ड,बैंक खाता) के साथ सहायक संचालक मत्स्योद्योग के कार्यालय में प्रेषित करें। सभी मछुआरो को भी सूचित किया जाता है कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले सभी वर्ग के कृषक जो मछली पालन एवं सिंघाड़ा उत्पादन के इच्छुक हों वे उक्त अभिलेख के साथ अपना आवेदन कलेक्टर कार्यालय में भी प्रस्तुत कर सकते हैं।а