enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गर्मी से स्कूली बच्चों का बुरा हाल,सीधी प्रशासन नींद में,स्कूलों के संचालन को लेकर अभी तक नही हुआ आदेश

गर्मी से स्कूली बच्चों का बुरा हाल,सीधी प्रशासन नींद में,स्कूलों के संचालन को लेकर अभी तक नही हुआ आदेश

enewsmp.com (प्रिंस मिश्र) सीधी- मध्यप्रदेश में लगभग 3-4 दिनों से गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है आखिरी मार्च में ही लग रहा था की मानो मई-जून का महिना चल रहा हो|इतनी भीषण गर्मी के वावजूद सीधी जिले के प्रशासन को स्कूली बच्चों की कोई चिंता नहीं है|इतनी गर्मी होने के वावजूद अभी तक प्रशासन द्वारा स्कूलों के संचालन को लेकर कोई भी आदेश नही हुआ है|प्रशासन द्वारा कैसे स्कूल के छात्रों की चिंता की जाती है इसकी सीख सीधी जिले के अधिकारिओं को रीवा कलेक्टर से लेनी चाहिए|
भीषण गर्मी के कारण स्कूल के छात्र-छात्राओं में प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके लिए हमारे पड़ोसी जिले रीवा में कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय व प्राइवेट स्कूलों में अगले आदेश तक 1 अप्रैल से शाला संचालन का समय प्रातः काल से दोपहर 12 बजे तक नियत किया गया है|
लेकिन इस आदेश से सीख लेने के बजाय सीधी जिला प्रशासन अभी भी नींद में है|

Share:

Leave a Comment