enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न

सीधीenewsmp.comकलेक्टर अभय वर्मा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिले में अभियान चलाकर लंबित पड़े सीमाकन के प्रकरणों का निराकरण करें। अप्रैल एवं मई माह में इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाये । इन माहो में फसल काटी जा चुकी होगी और खेत भी खाली पड़े होगे। अतः सीमांकन के सभी प्रकरणों का निराकरण कर लिया जाये। उन्होने बहरी के तहसीलदार व्दारा जानकारी न लाने पर कारण बताओं नोटिस देने के निर्दे दिये।राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने भू-राजस्व के वसूली की समीक्षा के दौरान कहा कि इस वर्ष गेहूं की अच्छी फसल आयी है अतः राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्रों में िविर लगाकर बकायादारों से वसूली करे। वसूली के सामूहिक प्रयास किये जाये साथ ही बड़े बकायादारों से कड़ाई से वसूली की जाये। उन्होने कहा कि जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के बकायादारों से भी वसूली का अभियान चलाया जाये। ऐसे कृषक जिन्होने ट्ेक्टर लोन में लिया है और ऋण की किस्त नहीं भर रहे है। उनके ट्ेक्टर जप्त कर नीलामी की जाये। स्थायी संपत्ति की कुर्की कर नीलामी व्दारा वसूली की जाये। बड़े बकायादारों की सूची बनाकर नीलामी की कार्यवाही की जाये। अर्थदंण्ड वसूली की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि अर्थदंण्ड के पीमियम की हर हाल में वसूली की जाये। इसी प्रकार नजूल की वसूली गोपदबनास के एस.डी.एम.करे।
उन्होने निर्दे दिये कि एस.डी.एम.,तहसीलदार एव ंनायबतहसीलदार के न्यायालयों में प्रकरणों को आनलाइन किया जाये। यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। उन्होने अविवादित नामातरण एवं विवादित नामातरण प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्दे दिये कि विवादित नामातरण प्रकरण तय समयसीमा के अदर तीन माह में निराकृत कर दिया जाय। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि प्रायःदेखने में आ रहा है कि प्राकृतिक आपदा होने पर सबधित राजस्व अधिकारियों व्दारा पीडित के निकटतम परिजनों को आर्थिक सहायता तो स्वीकृत कर दी जाती है लेकिन वास्तविक रूप से पीडित को सहायता मिल ही नहीं पाती । यह स्थिति आपत्तिजनक है। यदि बजट का अभाव है तो मांग लिया जाये लेकिन पीडित को भटकाया न जाय।
उन्होने कहा कि समस्त एस.डी.एम.यह सुनिचित करें कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान से प्रत्येक उपभोक्ता को खाद्यान्न एवं मिट्टी तेल का वितरण हो जाये। वितरण करने के पुख्ता इंतजाम किये जाये। विषकर अन्नउत्सव में प्रत्येक दुकान खुली रहे और खाद्यान्न का वितरण हो। कलेक्टर ने कहा कि एस.डी.एम.सुनिचित करे कि उनके क्षेत्र में अवैध खनिज उत्खन्न एवं परिवहन पर कड़ाई से रोक लगायी जाये।
बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी.बर्मन,एस.डी.एम.मनोज मालवीय, वी.पी.पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, अखिले सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे

Share:

Leave a Comment