सीधीenewsmp.comजिले के कलेक्टर अभय वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में आज 227 आवेदन प्राप्त पत्र हुए है ।आज (मंगलवार) को हुई साप्ताहिक जनसुनवाई में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास के लिए आवेदन,ईलाज कराने हेतु सहायता राशी,खाद्यान्न दिलवाने,शौचालय का भुगतान करवाने,विद्युत देयक ठीक करवाने, बीपीएल में नाम जोड़ने,इन्द्रा आवास की द्वितीय किस्त दिलवाने,पेंन एवं विकलांग सहायता राशी दिलवाने,मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी भुगतान करवाने के आवेदन प्राप्त हुये है।गौरतलब है कि की आज जनसुनबाई में एक राजस्व का मामला आया जिसका निराकरण तत्काल मौके पर हो गया है जिला मुख्यालय के समीप में स्तिथ करौदिया दक्षिण टोला है आबेदक बुद्धसेन कोल ने आवेदन दिया कि उसे नई ऋणपुस्तिका प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर ने तहसीलदार को तत्काल ऋण पुस्तिका जारी करने के निर्देश दिये तहसीलदार ने मौके पर ही बुद्धसेन कोल से पुरानी ऋण पुस्तिका लेकर नई ऋणपुस्तिका उपलब्ध करा दी।कलेक्टर ने उपरोक्त आवेदनों को निराकरण के लिए जिला अधिकारियों के पास प्रेषित कर दिया। आवेदकों को प्राप्ति रसीद दी गई। जनसुनवाई में जिला पंचायत के सीईओ सुनील दुबे सहित समस्त जिलाधिकारी मौजूद थे।