सीधीenewsmp.com-जिले के कलेक्टर अभय वर्मा ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिन अंतर्गत प्राप्त लक्ष्यों की उपलब्धि प्राप्त करने पर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से 5 पंचायत समन्वयक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। कलेक्टर ने बताया कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के किोरी लाल कोरी,जनपद पंचायत सीधी के राममिलन सिंह,मझौली के वीरेन्द्र सिंह, कुसमी के बवन सिंह और सिहावल के पंचायत समन्वयक अधिकारी राजे सिंह को निलम्बित कर दिया गया है। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिन योजना के अंतर्गत जिला पंचायत द्वारा लक्ष्य दिए गए थे तथा शतप्रतित उपलब्धि प्राप्त करने के भी निर्दे दिए गए थे। प्रत्येक माह जिला एवं जनपद पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठकों,बीएलबीसी की बैठकों में तथा जिला स्तरीय बैकर्स एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक में सतत रूप से निर्दे दिए गए थे लेकिन जनपदों में पदस्थ पंचायत समन्वयक अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन न कर निर्देों एवं आदेों की अवहेलना, लापरवाही,उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता करने पर इन पंचायत समन्वयक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है