सीधीenewsmp.comस्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद पंचायत सीधी को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए 115 पंचायतों में लगाए गए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी में आंशिक संशोधन किया गया है। डिप्टी कलेक्टर अरविन्द झा ने बताया कि सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी दान बहादुर सिंह को ग्राम पंचायत पड़री के स्थान पर ग्राम पंचायत मड़वा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार गोपद बनास तहसील के राजस्व निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह गहरवार को ग्राम पंचायत मड़वा के स्थान पर ग्राम पंचायत पड़री का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि उपरोक्त नोडल अधिकारी संशोधित ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति,दल (सरपंच, उपसरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह एवं अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी) के साथ गांव में मार्निंग फोलोअप का कार्य सुबह 4 बजे से करेंगे। साथ ही खुले में शौच जाने वाले ग्रामीणजनों एवं क्षेत्रीय कर्मचारी के परिजन एवं स्वयं कर्मचारी के द्वारा ग्राम पंचायत में गंदगी करने पर विवरण के साथ वरिष्ठ कार्यालय को सूचित करेंगे तथा उपरोक्त ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त करने हेतु 30 मार्च तक सतत रूप से मार्निंग फालोअप का कार्य किया जाना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी दशा में अनुपस्थिति मान्य नहीं होगी।