सीधी enewsmp.comजिला आपूर्ति अधिकारी एम.एस.मरावी ने बताया कि गेंहू उपार्जन के लिए पंजीकृत कृषकों के द्वारा अपने निकटतम खरीदी केन्द्रों में पंजीयन कराया गया है। शासन के निर्देसनुसार 10 मार्च तक किसानों के पंजीयन का सत्यापन पूर्ण करना था। किसान पंजीयन के सत्यापन का कार्य राजस्व निरीक्षकों अथवा कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारियों से कराए जाने के निर्देश हैं। पत्र के परिपालन में समस्त खरीदी केन्द्र के समिति प्रबन्धक एवं आपरेटरों को निर्देश दिया जाता है कि 17 मार्च तक शतप्रतित किसानों के पंजीयन का सत्यापन पूर्ण करना सुनिचित करें।