enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गेंहू उपार्जन के पुख्ता इन्तजाम किए जांय

गेंहू उपार्जन के पुख्ता इन्तजाम किए जांय

परख वीडियो कांफ्रेंसिंग सम्पन्न
सीधीenewsmp.com मुख्य सचिव बसन्त प्रताप सिंह ने परख वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्दे दिए कि रवी सत्र के दौरान गेंहू उपार्जन के पुख्ता इन्तजाम कर लिए जांय। रीवा संभाग में किसानों से 27 मार्च से गेंहू का उपार्जन प्रारंभ किया जाएगा। इस बार प्रदे सरकार द्वारा गेंहू उपार्जन का समर्थन मूल्य 1625 रूपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि गेंहू का उत्पादन अच्छे होने की संभावना है। अतः उपार्जन भी काफी मात्रा में किया जाएगा। उपार्जन की पूर्व तैयारी करते हुए पंजीकृत किसानों का पटवारी अनिवार्य रूप से सत्यापन कर लें। गेंहू उपार्जन के पचात गोदामों की व्यवस्था अभी से कर ली जाय। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र में इलेक्ट्रानिक कांटा,छन्ना,बोडा,पंखा,माचराइजर मीटर एवं बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था हो। गेंहू उपार्जन करने के पश्चात किसानों को 48 घण्टे के अन्दर भुगतान किया जाना सुनिचित किया जाय।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए शतप्रतित आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किए जांय। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र में विष पोषण अभियान चलाया जाय। बच्चों को अनिवार्य रूप से नास्ता दिया जाय लेकिन नास्ते में जंकफूड न दिया जाय। अति कम वजन के बच्चों को 3 टाइम विष पोषण आहार दिया जाय तथा उन्हें विष पोषण आहार केन्द्र में रखा जाय। लालिमा अभियान के अंतर्गत एनीमिक 60 प्रतित महिलाओं और किोरियों को आयरनफोलिक एसिड की गोलियॉ वितरित की जांय। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग आयरनफोलिक एसिड की गोलियॉ उपलब्ध कराएगा।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अब तक छात्रों की छात्रवृत्ति स्वीकृत एवं वितरित नहीं की गई है। अतः छात्रवृत्ति स्वीकृत एवं वितरण का कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी योजना के अंतर्गत 251 सेवाओं को नोटिफाइड किया गया है। इसके अंतर्गत आवेदक को समय पर सेवाएं उपलब्ध कराई जांय। इस अवसर पर कलेक्टर अभय वर्मा,जिला पंचायत के सीईओ सुनील दुबे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment