सीधी enewsmp.com गोपद बनास तहसील के उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने लोक सेवा केन्द्र सीधी के संचालक को जाति प्रमाण-पत्र जारी करने में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर उसके विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है तथा कहा है कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के संबंध में बार-बार एवं कलेक्टर महोदय द्वारा जिला स्तर पर समय-सीमा के अन्दर जाति प्रमाण-पत्र के प्राप्त आवेदनपत्रों को इस कार्यालय में जमा किए जाने के निर्दे दिए जाने के बावजूद जाति प्रमाण पत्र के आवेदन नहीं भेजे जा रहे हैं जिससे उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास कार्यालय की छबि धूमिल हो रही है। इससे यह भी स्पष्ट है कि आपके द्वारा स्वेच्छाचारिता,लापरवाही, अनियमितता एवं उदासीनता बरती जा रही है। एसडीएम ने कहा कि 16 मार्च के अन्दर ऑनलाईन दर्ज किए गए अवेदन इस कार्यालय में जमा कर इस आयु का प्रमाण-पत्र दें कि ऑनलाइन दर्ज किए गए आवेदनपत्र इस कार्यालय में उपलब्ध कराना शेष नहीं है। जाति प्रमाण-पत्र का ब्यौरा निम्नानुसार हैः- कुल प्राप्त प्रमाण-पत्र 5 हजार 537, प्राप्त आवेदन-पत्र 5 हजार 284, अप्राप्त आवेदन-पत्र 253 हैं। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र सीधी के संचालक को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि निर्धारित तिथि तक आपने प्रमाण-पत्र जमा नहीं किए तो यह माना जाएगा कि आप शासकीय कार्य में जानबूझकर बाधा पहुॅचा रहे हैं और शासकीय दस्तावेज अवैधानिक रूप से अपने पास रखने के अपराध में मजबूरन आपके विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।