enewsmp.com
Home सीधी दर्पण झोला छाप हकीमो की 6 अबैध क्लीनिक शील

झोला छाप हकीमो की 6 अबैध क्लीनिक शील

सीधी:-जिले में विगत दिवस गोपद बनास के तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव नायब तहसीलदार,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया के बीएमओ डा0 अतुल तिवारी एवं चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द सिंह की टीम ने विगत दिवस झोला छाप डाक्टरों के क्लीनिक में छापा मारकर 6 क्लीनिकों को सील कर दिया।
खण्ड चिकित्साधिकारी डा0 तिवारी ने बताया कि नेबूहा के राजाराम जायसवाल के क्लीनिक में जॉच के समय कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। इन्हें मरीज का उपचार करते हुए एवं एलोपैथिक दवा देते हुए पाया गया। इनके द्वारा प्रैक्टिस करने का कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया। गांधीग्राम में दुकान के सामने डा0अतुल तिवारी बीएमएस रजिस्ट्रेन नम्वर 53746 लिखा पाया गया। इनकी क्लीनिक खुली पाई गई लेकिन डाक्टर तिवारी नहीं पाए गए। क्लीनिक में उपयोग किया इन्जेकन, सिरिन्ज,आईव्ही फ्ल्यूड एवं अन्य दवाईयॉ बरामद की गई। बरमबाबा में प्रणव राय के क्लीनिक में दो मरीजों को उपचार करते हुए पाया गया क्लीनिक से इन्जेकन,सिरिन्ज,आईव्ही फ्ल्यूड एवं अन्य दवाईयां बरामद की गई इनके दो कमरे सीलबन्द किए गए। बरमबाबा में ही देवाीष बाला के क्लीनिक में मरीज की दवा करते हुए नही पाया गया लेकिन इन्जेकन,सिरिन्ज एवं आईव्ही फ्ल्यूड एवं अन्य दवाइयां पाई गई। विवनाथ प्रसाद नजवा के क्लीनिक में उपयोग किया गया इन्जेकन, सिरिन्ज,आईव्ही फ्ल्यूड एवं अन्य दवाइयां बरामद की गई। इनके एक कमरे को सीलबन्द किया गया। डोल कोठार में बंगाली क्लीनिक खुला पाया गया क्लीनिक में उपयोग किया गया इन्जेकन सिरिन्ज आईव्ही फ्ल्यूड एवं अन्य दवाइयां बरामद की गई । इनके पास प्रैक्टिस करने का अधिकार नहीं है।

Share:

Leave a Comment