सीधी :-जिले में विपणन वर्ष 2017-18 में गेंहू उपार्जन करने के लिए जिले में 34 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। इन सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को गेंहू उपार्जित कराने के दौरान किसी प्रकार कठिनाई न हो इसके लिए कलेक्टर अभय वर्मा ने जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति का गठन किया है। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय समिति में उप पंजीयक सहकारी समितियां,जिला आपूर्ति अधिकारी,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबन्धक एवं जिला विपणन अधिकारी को रखा गया है। उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबन्धक,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं सहकारिता विस्तार अधिकारी को रखा गया है।