enewsmp.com
Home सीधी दर्पण निर्माण कार्य की राशि डकारने वाले 13 सरपंच/ सचिव को जेल

निर्माण कार्य की राशि डकारने वाले 13 सरपंच/ सचिव को जेल

सीधी enewsmp.com:-जिले के कलेक्टर अभय वर्मा के निर्देशानुसार गोपद बनास के उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा केन्द्र सीधी एवं जनपद पंचायत सीधी से पूर्व में निर्माण कार्यों के लिए पंचायतों को राशि स्वीकृत की गई थी किन्तु तत्कालीन सरपंच सचिवों ने निर्माण कार्य न कराकर उपरोक्त राशि आहरित कर गवन कर लिया है। एसडीएम न्यायालय द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं कराया और न राशि जमा की गई। अतः तत्कालीन 13 सरपंच सचिवों के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।


एसडीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत पड़खुरी नं-1 के तत्कालीन सरपंच बद्री प्रसाद मिश्रा द्वारा 48493 रूपए की राशि का गवन किया है

बेन्दुआ सरपंच मुन्नी पाल 18201 रूपए एवं सचिव ललन सिंह 18201 रूपए,

ग्राम पंचायत बरिगवां नं-1 के सरपंच छोटेलाल यादव ने 32670 रूपए एवं सचिव रामरूप विश्वकर्मा ने 32670 रूपए,

सिरसी की सरपंच सुमित्रा यादव ने 167596 रूपए एवं सचिव चिन्तामणि ने 167596 रूपए,

चौफाल कोठार के सरपंच छोटेलाल बैगा ने 106000 रूपए एवं सचिव रघुनन्द प्रजापति ने 106000 हजार रूपए,

छबारी की सरपंच धिरजुआ देवी ने 18344 रूपए एवं सचिव विजय सिंह ने 18344 रूपए,

सेन्दुरा के सरपंच लाल बहादुर नापित ने 47176 रूपए एवं सचिव सत्यराज सिंह ने 47176 रूपए,

जमुनिहा के सरपंच सुरेश कोल ने 75000 रूपए एवं सचिव भरतलाल सिंह ने 75000 रूपए,

कुर्रवाह के सरपंच जलसे रावत ने 16296 रूपए एवं सचिव राज बहोर शर्मा ने 16296 रूपए का गवन किया है,

एसडीएम ने बताया कि इसी प्रकार पड़खुरी नं-1 के सरपंच बद्री प्रसाद मिश्रा ने 36725 रूपए एवं सचिव द्वारिका प्रसाद गुप्ता ने 36725 रूपए,

डेम्हा की सरपंच रामकली कोल ने 2 लाख रूपए एवं सचिव अजीतपाल सिंह ने 2 लाख रूपए,

खिरखोरी की सरपंच हंसरजुआ साकेत ने 91 हजार एवं सचिव प्रेमलाल केवट ने 91 हजार रूपए ,

झगरहा के सरपंच शॉति कोल ने 7 लाख 42 हजार रूपए तथा सचिव बाबूलाल कोल ने 7 लाख 42 हजार रूपए राशि का गवन किया है,

बीइस पर इनके विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर इन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Share:

Leave a Comment