सीधी:-जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.ठाकुर ने बताया कि 17 फरवरी को अपरान्ह 12.30 बजे ग्राम मेड़री (सुपेला) के ग्रामीणजनों द्वारा दूरभाष पर शिकायत की गई कि प्राथमिक शाला मेड़री में ताला बन्द है और शिक्षकों का अता-पता नहीं है। शिकायत की जॉच हेतु जनिक्षक एवं बीएसी को भेजा गया। शिकायत सही पाई गई शाला में दो शिक्षक दया शंकर विवकर्मा एवं राजपति पटेल सहायक अध्यापक पदस्थ हैं। सहायक अध्यापक राजपति पटेल ने संकुल केन्द्र से अवका स्वीकृत कराकर अवका पर चले गए थे लेकिन सहायक अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक दया शंकर विवकर्मा स्कूल में ताला लगाकर नदारत हो गए जिससे छात्रों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हुआ। अतः मेड़री प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक दया शंकर विवकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक दयांकर विवकर्मा का निलम्वन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीधी नियत किया गया है।