सीधी जिला 31 मार्च तक घोषित होगा ओ.डी.एफ. सीधी। कलेक्टर अभय वर्मा ने आज जिला पंचायत सभागार में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा के दौरान कम प्रगति पर गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुये पिपरोहर के उपयंत्री को निलबित करने, पडरी के उपयंत्री जानकी बरखाने की संविदा समाप्त करने,शौचालय होने के बाद भी खुले में शोच जाने पर कुरवाटोला के सचिव को निलिंबत करने का निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हमारा संकल्प 31 मार्च को जिले को खुले में शौच मुक्त करना है। अब यदि कोई भी ग्रामीण लोटा लेकर खुले में शौच करते पाया जाये तो उसके विरूद्ध धारा 133 के तहत पब्लिक न्यूसेंस का प्रकरण कायम कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाये। साथ ही प्रत्येक पंचायत में ग्राम पचांयते ग्रामीणो के राशन कार्ड में सील लगाकर प्रमाण-पत्र दे कि इनके घर में शौचालय है तभी उसे आगामी अन्न उत्सव में सस्ते दर का खाद्यान्न दिया जाये अन्यथा खाद्यान्न न दिया जायेगा । बैठक में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. सुनील दुबे, एस.डी.एम. अखिले सिंह,मनोज मालवीय,स्वच्छ भारत अभियान की कोआर्डिनेटर सुचिता सिंह सहित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पी.सी.ओ. सहायक यंत्री और उपयंत्री उपस्थित थे। कलेक्टर अभय वर्मा ने समीक्षा के दौरान कहा कि समस्त एस.डी.एम. तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी इस मिन को पूरा करने के लिये जुट जायें । जनपद के सी.ई.ओ. एवं प्रेरक प्रत्येक ग्राम में शाम को चौपाल लगाये ग्रामीणों को समझाये तथा आन लाइन आवेदन करे। उन्होने कहा कि फालोअप के लिये वाहन की व्यवस्था जिला पंचायत व्दारा तुरत की जाये इसमें हीला हवाली न की जाये। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील दुबे ने बैठक में निर्माण हेतु शेष शौचालयों की जानकारी देते हुये बताया कि मझौली में 3 हजार 324 शौचालय, रामपुर नैकिन में 9 हजार 244 शौचालय, सीधी में 5362 शौचालय एवं सिहावल में 5 हजार 313 शोचालय का गैप है इसे शीध्र पूरा किया जाये। उन्होने बताया कि सीधी जिले को आगामी 15 मार्च को ओ.डी.एफ घोषित किया जाना है जबकि सिहावल को 25 मार्च को और रामपुर नैकिन के30 मार्च को ओ.डी.एफ. घोषित किया जायेगा। इसकी तैयारी कर ली जाये।