enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने जननी एक्सप्रेस वाहन को दिखाई हरी झंडी

कलेक्टर ने जननी एक्सप्रेस वाहन को दिखाई हरी झंडी

सीधी। जिले के कलेक्टर अभय वर्मा ने आज हरी झंडी दिखाकर जननी एक्सप्रेस के 12 वाहनों को रवाना किया । ये वाहन टोल फ्री नबंर 108 पर काल करते ही गर्भवती महिला को स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुचायेगे और प्रसव उपरांत घर तक ले जायेगे। स्वास्थ्य सुविधा के दृष्टिकोण से वाहन में स्ट्रेचर और आकस्मिक दवाये रखी जायेगी।
इस मौके पर जिला पचांयत के सी.ई.ओ. सुनील दुबे, डिप्टीकलेक्टर अरविन्द झा, सी.एम.एच.ओ. डा.व्ही.बी. सिंह मोजूद थे।
कलेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के एन.आर.एच.एम. कार्यक्रम के तहत जिले में 12 जननी एक्सप्रेस वाहन भेजी गयी है। इनमें से दो वाहन जिला अस्पताल में, और एक-एक वाहन सेमरिया, बरिगंवा,चुरहट, रामपुर नैकिन, मझौली, मडवास, पोडी, कुसमी, सिहावल, एवं बहरी के स्वास्थ्य केन्द्र में रखी जायेगी। इनका कंट्रोलरूम कमला नेहरू अस्पताल भोपाल में रहेगा। जेड एच एल हेल्थ केयर कंपनी से वाहनों को 5 वर्ष तक के लिये करार किया गया है। जोनल प्रबंधक रवि सोनी ने बताया कि यदि वाहन खराब होता है तो उसके स्थान पर नया वाहन तुरत लगाया जायेगा।

Share:

Leave a Comment